-
Advertisement
कार पर आ गिरा मलबा व पत्थर, कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला एक परिवार
नाहन। जिला सिरमौर में मूसलाधार बारिश के बीच भारी भूस्खलन से एक कार मलबे में दब गई। गनीमत ये रही कि इससे जानी नुकसान नहीं हुआ। मलबे में दबी कार से रेणुकाजी-संगड़ाह सड़क मार्ग पर दोनों तरफा दो घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। इससे वाहन चालकों समेत यात्रियों को भी भारी दिक्कतें झेलनी पड़ीं।
जानकारी के अनुसार उपमंडल मुख्यालय के समीप संगड़ाह की ओर जा रही कार मलबे में दब गई। माइन का सारा मलबा-पत्थर कार पर आ गिरा। कार में एक व्यक्ति का परिवार सवार था। भूस्खलन में दबी कार से यात्रियों ने पहले परिवार के सदस्य बाहर निकाले। इसके बाद चालक बाहर निकला। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। बाद में कार को जेसीबी मशीन से बाहर निकाला गया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर सरकारी और निजी बसों समेत छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे।
यह भी पढ़े:पांगी में हादसाः खाई में गिरी गाड़ी, एक की गई जान, दो अस्पताल में