-
Advertisement
Himachal: नदी में गिरी अनियंत्रित कार, पांच लोग थे सवार
काजा। हिमाचल (Himachal) के जिला लाहुल स्पीति के उपमंडल काजा में कार के नदी में गिरने से पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को सीएचसी काजा (CHC Kaza) में भर्ती किया गया है। बता दें ति पदम (45) निवासी गुल्लिंग पिन वैली स्पीति, यंगचन ग्यातुक (29) निवासी गुल्लिंग, छिवांग (25) निवासी मड पिन वैली, उरजेन (15) निवासी संगनम पिन वैली व पलडेन (37) निवासी मने गोंगमा पिन वैली ऑल्टो कार पर सवार हो कर कहीं जा रहे है।
यह भी पढ़ें: Himachal: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी को मारी टक्कर, चालक की मौत
जैसे ही उनकी कार (Car) काजा से करीब 15 किलोमीटर दूर काजा-समदो रोड पर अतरगु पुल के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क कर नदी किनारे पहुंच गई। हादसे में पांचों घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और पटवारी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को रेस्क्यू (Rescue) कर अस्पताल पहुंचाया। सभी को हल्की चोटें आई हैं। हादसे आज शाम हुआ है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…