-
Advertisement
Cleanliness Survey Award | Shimla | Mayor
हिमाचल प्रदेश राजधानी शिमला को स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार 2023 के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुरस्कार दिया है। ये पुरस्कार शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने ग्रहण किया है। हालांकि पिछले साल के मुकाबले देशभर के शहरों में शिमला की रैंकिंग में 56 वें पायदान से 188 वें पायदान पर पहुंच गई। महापौर ने इस पुरस्कार का श्रेय नगर निगम के स्वच्छता कर्मचारियों को दिया है। रैकिंग में आई गिरावट पर महापौर सुरेंद्र चौहान का तर्क थी कि देश के बाकी शहरों के मुकाबले शिमला जैसे पहाड़ी शहर में सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने एक अपने आप में चुनौती है।