-
Advertisement
Counting | Election | Himachal |
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 8 दिसंबर को सभी 68 विधानसभा में हुए चुनाव के नतीजे आने हैं। ऐसे में चुनाव आयोग की ओर से मतगणना कर्मचारियों की ट्रेनिंग करवाई जा रही है। यह ट्रेनिंग दो अलग.अलग दिन पर होनी हैं। शनिवार को शिमला में कर्मचारियों की ट्रेनिंग का पहला सेशन किया गया। कर्मचारियों की ट्रेनिंग का दूसरा सेशन 7 दिसंबर को किया जाएगा। ट्रेनिंग सेशन के दौरान मतगणना कर्मचारियों को मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जाएगा इस ट्रेनिंग का मकसद मतगणना में गलतियों को शून्य पर लाना है। शिमला के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य नेगी ने बताया कि कर्मचारियों को मतगणना के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। शनिवार को पहले रिहर्सल हुईए जबकि दूसरी रिहर्सल 7 दिसंबर को होगी। उन्होंने बताया कि जिला शिमला में के आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए आठ मतगणना सेंटर बनाए गए हैं। यहां सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी