-
Advertisement
Live : देहरा से कमलेश ठाकुर, नालागढ़ से हरदीप बावा, हमीरपुर से आशीष जीते
Himachal By Election Counting: शिमला। प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनावों में दो पर कांग्रेस व एक सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की। देहरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के होशियार सिंह को, हमीरपुर में बीजेपी के आशीष शर्मा ने कांग्रेस के डॉ. पुष्पिंदर वर्मा को व नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप सिंह बावा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के केएल. ठाकुर को पराजित किया।
देहराः कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की कमलेश ठाकुर को 32,737, बीजेपी के होशियार सिंह को 23,338 और निर्दलीय प्रत्याशी सुलेखा देवी को 171, अरूण अंकेश स्याल को 67 तथा एडवोकेट संजय शर्मा को 43 मत प्राप्त हुए, जबकि 150 ने नोटा को चुना।
हमीरपुरः हमीरपुर विधानसभा क्षेत्रसे बीजेपी के आशीष शर्मा को 27,041, कांग्रेस के डॉ. पुष्पिंदर वर्मा को 25,470 तथा निर्दलीय प्रत्याशी नन्द लाल शर्मा को 74 मत प्राप्त हुए, जबकि 198 ने नोटा को चुना।
नालागढ़ः नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा को 34608, बीजेपी केएल ठाकुर को 25618, निर्दलीय प्रत्याशी हरप्रीत सिंह सैनी को 13025, स्वाभिमान पार्टी के किशोरी लाल शर्मा को 492 तथा निर्दलीय प्रत्याशी विजय सिंह को 353 मत प्राप्त हुए जबकि 446 ने नोटा को चुना।
दो सीटों पर जीत के बाद सीएम सुक्खू ने कहा कि मुझे खुशी है कि हिमाचल की जनता ने जनबल का साथ दिया और धनबल की पराजय हुई। देहरा में 25 साल से कांग्रेस चुनाव नहीं जीत पा रही थी। पार्टी ने सर्वे के आधार पर कमलेश ठाकुर को टिकट दिया और वहां हमारी जीत हुई है।
15 महीने बाद ही इस्तीफा
इन तीनों सीटों पर पूर्व निर्दलीय विधायकों द्वारा इस्तीफे देने की वजह से उप चुनाव हुआ थी। निर्दलीय विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देने के बाद अपने पदों से 15 महीने बाद ही इस्तीफा दे दिया था। इन्होंने बीते 22 मार्च को अपने पदों से इस्तीफा दिया और 23 मार्च को दिल्ली में बीजेपी जॉइन कर दी। बीजेपी ने भी अपना वादा निभाते हुए तीनों को उप चुनाव में टिकट दिया है।