-
Advertisement
गोहर में गौशाला जलकर राख, बछड़ा जिंदा जला; गाय जख्मी
Fire Incident: संजीव कुमार/गोहर। उपमंडल गोहर की बासा पंचायत के कांडा में एक गौशाला (Cow Shed) जलकर राख हो गई है। गौशाला में गाय व बछड़ा बंधे हुए थे जो आग (Fire) की चपेट में आ गए और 9 माह के बछड़े की जिंदा जलकर मौत (Death) हो गई। घटना देर रात की है।
देर रात लगी आग
जानकारी के अनुसार, घनश्याम, पुत्र देवू गांव कांडा (ख्योड) की गौशाला में देर रात करीब 2:30 बजे भयानक आग लग गई। गौशाला में गाय (Cow) और बछड़ा बंधे हुए थे। परिजनों के शोर से आस-पास के ग्रामीण इकट्ठा हुए और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। कड़ी मशक्कत से गाय को बचाया गया लेकिन बछड़ा जिंदा जल गया। गाय जख्मी (Injured) है।
2 लाख का नुकसान
गोहर पुलिस (Gohar Police) ने भी आगजनी को लेकर घटना का दौरा किया और बताया कि इसमें पशुधन, पशुओं का चारा और गौशाला का कुल मिलाकर 2 लाख का नुकसान हुआ है। बासा पंचायत के उपप्रधान तरुण शर्मा ने आगजनी की घटना की पुष्टि की है।