-
Advertisement
US में 20,000 के पार हुआ Corona से मरने वालों का आंकड़ा; सभी 50 राज्यों में घोषित की गई आपदा
वॉशिंगटन। चीन के वुहान से उपजे कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर मचाया हुआ है। अमेरिका (US) की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ट्रैकर के मुताबिक, अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,920 लोगों की मौत हुई जिससे देश में मृतकों की संख्या 20,600 पहुंच गई है। वहीं, देश में संक्रमण के मामले 5.29 लाख से अधिक हो गए हैं। गौरतलब है कि अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश है। जिसके चलते देश के सभी 50 राज्यों में पहली बार आपदा घोषित की गई है।
यह भी पढ़ें: अब दो घंटे में घर-घर Grocery पहुंचाएगा Swiggy, कई ऑफलाइन रिटेलर्स से किया टाइअप
इसके तहत राज्य और स्थानीय सरकारें महामारी के दौरान फेडरल फंड का इस्तेमाल कर सकती हैं। वायोमिंग राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आपदा में घोषित किया गया 50वां राज्य है। बता दें कि दुनिया में सबसे अधिक कोरोना वायरस से हुई मौतों के मामले में अमेरिका शनिवार को इटली से आगे निकल गया है। शनिवार को अमेरिका में संक्रमण से संबंधित कुल मौतें 18,860 थीं, जबकि इटली में यह आंकड़ा 18,849 था। अमेरिका में कोरोना के 5 लाख से अधिक तो इटली में 1.47 लाख मामले आए।