-
Advertisement
लाल किला हिंसा : आरोपी दीप सिद्धू ने पूछताछ में किए कई खुलासे, जानें क्या-क्या बताया
नई दिल्ली। किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) और लाल किले (Red Fort) की प्राचीर में झंडा फहराने का आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार (Deep Sidhu Arrest) हो चुका। दीप सिद्धू से कड़ी पूछताछ (Inquiry) की जा रही है। इसी पूछताछ के बाद कई खुलासे हो रहे हैं। पूछताछ में दीप सिद्धू ने बताया है कि वो किसी भी कट्टरपंथी संगठन से नहीं जुड़ा है। पूछताछ में दीप सिद्धू ने यह बात भी कबूली है कि जुगराज सिंह (Jugraj Singh) को विशेष रूप से लाल किले में धार्मिक झंडा (Religious flag) फहराने के लिए लाया गया था।
यह भी पढ़ें :- दीप सिद्धू की महिला मित्र ने Tractor Rally के आरोपी के बचाव में कह दी बड़ी बात, पढ़ें ये रपट
पूछताछ के दौरान सिद्धू ने कहा कि वो भावुक होकर किसान प्रदर्शनों से जुड़ा था। इसके साथ ही दीप सिद्धू के मुताबिक उसका जुड़ाव किसी भी कट्टरपंथी संगठन से नहीं है। दीप सिद्धू ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसे शक था कि किसान नेता सरकार के साथ बातचीत में नेता नरम हो रहे थे। दीप सिद्धू के मुताबिक उसे लॉकडाउन के दौरान और बाद में कोई काम नहीं मिला था। वह खाली था और जब अगस्त में किसान प्रदर्शन पंजाब में शुरू हुए तो इससे जुड़ गया।
यह भी पढ़ें :- लालकिला हिंसा मामले के फरार चल रहे आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार
दीप सिद्धू के मुताबिक उसने रिपब्लिक परेड से कुछ दिन पहले ही अपने समर्थकों के साथ ट्रैक्टर रैली के लिए निर्धारित रोड को तोड़ने का फैसला लिया था। इसके अलावा जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि फरार आरोपी जुगराज सिंह को विशेष रूप से धार्मिक झंडा फहराने के लिए ही दिल्ली लाया गया था। जुगराज तरनतारन का रहने वाला है। उधर, लाल किले पर हुई हिंसा के और मुख्य आरोपी लक्खा सिधाना की भी तलाश तेज कर दी गई है। बताया जा रहा है कि लक्खा लगातार लोकेशन बदल रहा है। इसके अलावा लाल किले पर झंडा फहराने वाले जुगराज की लोकेशन भी कुंडली बॉर्डर के आसपास ही मिली है।