-
Advertisement
रिंकू शर्मा हत्याकांड : Delhi Police की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किए चार और आरोपी
नई दिल्ली। मंगोलपुरी इलाके में हुए रिंकू शर्मा हत्याकांड मामले में रविवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) ने चार और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गौर हो कि दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके (Mangolpuri) में इसी साल 10 फरवरी को देर रात हमलावरों ने बीजेपी युवा मोर्चा के एक कार्यकर्ता रिंकू शर्मा (Rinku Sharma) की लाठी से पिटाई के बाद चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी और लोगों ने न्याय की मांग की थी। घटना के बाद इलाके में दो समुदायों के बीच तनाव फैल गया जिसकी वजह से इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। हालांकि, परिवार वालों का आरोप है कि दशहरा पर राममंदिर पार्क में प्रोग्राम को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों से विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से युवक की हत्या की गई।
यह भी पढ़ें: आदिवासी कभी ना हिंदू थे ना हैं-कुछ ऐसा ही बोल गए झारखंड के CM सोरेन
https://twitter.com/rajshekharTOI/status/1363355453120413697
इसके अलावा एक ओर एक बड़ा वर्ग ये आरोप लगा रहा है कि उसकी हत्या राम मंदिर के लिए चंदा मांगने की वजह से हुई। उधर, इस मामले में पुलिस की थ्योरी पूरी तरह से अलग है। पुलिस ने जो जांच की है उसके आधार पर अतिरिक्त डीसीपी एस धामा ने बताया था कि 25 वर्षीय रिंकू पर 10 फरवरी की रात जन्मदिन की पार्टी में चाकू से हमला हुआ था। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आरोपियों और उसके बीच झगड़ा एक रेस्टोरेंट को बंद करने को लेकर हुआ था। पुलिस का कहना है कि इस हत्या के मामले (Murder case) से किसी भी और वजह का जोड़ा जाना तथ्यात्मक रूप से गलत है। पुलिस ने बताया है कि रिंकू पर हमला करने वाले सभी उसे जानते थे। दोनों पक्षों में खाने की दुकान को खोलने को लेकर झगड़ा चल रहा था। यह दोनों दुकानें आसपास थीं। पुलिस ने परिवार की शिकायत के बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद आज फिर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।