-
Advertisement
हिमाचल पहुंचे धर्मेंद्र ने अटल टनल को कहा “अजूबा”, शेयर किया ये खूबसूरत वीडियो
मनाली। हिमाचल की वादियों में मौसम का मजा लेने लाहुल पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने अटल टनल के निहारा। धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर हैंडल पर अटल टनल का वीडियो शेयर कर अजूबे का नाम दिया है। इस वीडियो में धर्मेंद्र अटल टनल के बार खड़े दिखाई दे रहे हैं। साथ ही टनल के चारों ओर के पहाड़ बर्फ से ढंके नजर आ रहे हैं, जोकि अटल टनल के व्यू को और भी खूबसूरत बना रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने खास पोस्ट भी लिखा है । धर्मेंद्र ने लिखा है -दोस्तों यहां हमने बर्फ की चोटियों पर कई फिल्मों की शूटिंग की। आज साढ़े 9 किलोमीटर की इस अटल सुरंग को देखकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। यह किसी अजूबे से कम नहीं है। मैं उन सभी को सलाम करता हूं जिन्होंने हिमाचल की इस सुंदरता के निर्माण में भाग लिया। 20 साल बाद हाथ एक प्यारी सी मुलाकात…
यह भी पढ़ें:सिद्धांत चतुर्वेदी ने इस तरह पाया अपने हाइड्रोफोबिया पर काबू
सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र का अटल टनल से जुड़ा यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेता के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इन दिनों धर्मेंद्र व सनी देओल मनाली के पास गांव में अपने कॉटेज में ठहरे हुए हैं। वे वहां स्थानीय लोगों के साथ भी खूब मिल रहे हैं और अपने पिता धर्मेंद्र के साथ ग्रामीण परिवेश में जाकर फोटो भी खींचवा रहे हैं। पिछले महीने सनी देओल अपनी माता के साथ भी मनाली और स्पीति की वादियों में कुछ दिन घूमने के आए थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group