-
Advertisement
Himachal में आईटीआई का किया जाएगा डिजिटाइजेशन, भरे जाएंगे 372 पद
जोगिंद्रनगर। हिमाचल में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) का डिजिटाइजेशन (Digitization) किया जाएगा, इसके तहत 372 पद भरे जाएंगे। प्रदेश में संचालित कुल 159 आईटीआई का डिजिटाइजेशन होगा। इसके अलावा आईटीआई में जिन विषयों में दो साल में दाखिला होता था, अब उनमें हर साल दाखिला होगा। इसकी तैयारी भी की जा रही है। यह बात रविवार को जोगिंद्रनगर आईटीआई पहुंचे तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टर रामलाल मार्कंडेय (Dr. Ramlal Markandey) ने कही। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने रविवार को जोगिंद्रनगर आईटीआई का दौरा किया और डोहग स्थित आईटीआई की कार्यप्रणाली का पूरा बारिकी से ब्यौरा भी लिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के अधिक संसाधन उपलब्ध करवाने के मकसद से प्रदेश की सभी आइटीआइ का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी सौंपा है।
यह भी पढ़ें: Himachal में खुले रोजगार के द्वार, मल्टीनेशनल कंपनी 17 मार्च को यहां लेगी कैंपस साक्षात्कार
डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि हार्टीकल्चर और एग्रीकल्चर के नए व्यवसायों को भी आईटीआई में शुरू करेंगे।इस दौरान उन्होंने यहां पर चल रही गतिविधियों की सराहना की और प्रदेश तथा केंद्र की योजनाओं का लाभ प्रशिक्षुओं को दिलाने का आह्वान किया। उनके साथ मंडल बीजेपी अध्यक्ष पंकज जम्वाल भी मौजूद थे। इस अवसर पर आईटीआई प्राचार्य तनुज शर्मा ने संस्थान की हर गतिविधियों की जानकारी मंत्री को दी। उन्होंने बताया कि संस्थान में प्रशिक्षुओं (Trainees) को सरकार की हर योजना का लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता है। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने यहां करीब 30 मिनट तक निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने संस्थान के प्रशिक्षकों के साथ एक बैठक भी की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। मंत्री ने कहा प्रदेशभर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का डिजिटाइजेशन किया जाएगा, इसके तहत 372 पद भरे जाएंगे।