-
Advertisement
NPA बहाली को लेकर डॉक्टरों का गुस्सा बरकरार, 11 फरवरी को सीएम से होगी मुलाकात
नरेंद्र कुमार/सोलन। नॉन प्रैक्टिस अलाउंस (Non Practice Allowance) को बहाल करने की मांग को लेकर डॉक्टरों का गुस्सा मंगलवार को 20वें दिन भी जारी रहा। अब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu) 11 फरवरी को डॉक्टर एसोसिएशन से मुलाकात करेंगे। लेकिन तब तक डॉक्टर काले बिल्ले लगाकर काम करते रहेंगे। सिविल अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि सीएम ने उन्हें फरवरी के पहले हफ्ते में मिलने का समय दिया था, लेकिन सोमवार को उन्हें बताया गया कि सुक्खू 11 फरवरी को अपने सरकारी आवास पर डॉक्टरों से मिलेंगे। सीएम ने डॉक्टरों को एनपीए की बहाली का भरोसा भी दिया है।
डॉक्टरों की हैं 5 मांगें
हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन (Himachal Medical Officers Association) सोलन के प्रधान डॉ. कमल अटवाल ने बताया कि एनपीए बहाली के साथ डॉक्टरों की पांच मांगें हैं। अगर एनपीए बहाल नहीं किया गया तो फिर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। अभी हम सिर्फ शांतिपूर्वक तरीके से विरोध जता रहे हैं। हमें भरोसा है कि हमारी मांगों पर विचार किया जाएगा और एनपीए की बहाली होगी।