-
Advertisement
हिमाचल उपचुनाव: थम गया चुनाव प्रचार, अब होगा डोर टू डोर होगा कैंपेन
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में उपचुनाव का दौर आज शाम 4 बजे थम गया। कई दिनों तक चले गहमागहमी के बाद अब प्रत्याशी जनता जनार्दन के दरवाजे पर दस्तक देगी। प्रत्याशी अब प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर लोगों से वोट मांगेंगे। इस बार पहली बार ऐसा हुआ है कि चुनाव प्रचार अभियान 48 घंटे की बजाय 72 घंटे पहले ही थम जाएगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनाव: प्रचार के आखिरी दिन अर्की पहुंचे राजीव शुक्ला और भूपेश बघेल, डबल इंजन सरकार को बताया फेल
बता दें कि कोरोना महामारी (Corona Pendemic) के चलते और पार्टी व प्रत्याशियों द्वारा खुलेआम कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन को देखते हुए चुनाव आयोग ने यह निर्णय लिया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) मंडी संसदीय सीट में कई जनसभाएं की। वहीं कांग्रेस स्टार प्रचारक राजीव शुक्ला और छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने अर्की में जनसभा की। वहीं, बीजेपी के स्टार प्रचारक और केंद्र में मंत्री अनुराग ठाकुर भी पहली बार जुब्बल-कोटखाई में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जुब्बल-कोटखाई के आंटी में उनकी जनसभा रखी गई थी।
चुनाव प्रचार थम जाने के बाद प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर ही लोगों से वोट मांग सकेंगे। लेकिन इसके लिए भी चुनाव आयोग ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों के अनुसार डोर-टू-डोर वोट मांगने पर प्रत्याशी समेत 5 लोग ही जा सकेंगे। लोगों की ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं होगी। वाहनों में भी 50 फीसदी क्षमता के साथ ही लोग बैठ सकेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…