-
Advertisement
पूर्व किक्रेटर मो अज़हरुदीन को ईडी का समन, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
ED summons to Mohd Azharuddin: पूर्व किक्रेटर व कांग्रेस नेता मोहम्मद अज़हरुदीन (Mohammad Azharuddin)एक बड़ी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने मोहम्मद अज़हरुदीन को समन भेजा है। ये समन आज गुरुवार को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA ) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money laundering cases) में भेजा गया है। बता दें कि अजहरुद्दीन पहले हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन( HCA)के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनपर अपने कार्यकाल के दौरान फंड के दुरुपयोग का आरोप लगा है। समन भेजने से पहले जांच एजेंसी तेलंगाना में 9 जगह छापेमारी भी कर चुकी है। इस दौरान डिजिटल उपकरण के साथ ही कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं ।HCA के सीईओ सुनीलकांत बोस ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की है।
20 करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी से जुड़ा है मामला
मोहम्मद अज़हरुदीन को जारी किए गए समन के तहत उन्हें केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश होना है। मामला हैदराबाद के उप्पल में राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi Cricket Stadium)के लिए डीजल जनरेटर, फायर ब्रिगेड सिस्टम (Diesel Generator, Fire Brigade System) और कैनोपी के खरीद के लिए अलॉट किए गए 20 करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी से जुड़ा हुआ है। इसी मामले में ईडी जांच कर रही है और अज़हरुदीन को आज पूछताछ के लिए बुलाया है। पिछले साल केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में तेलंगाना के 9 जगहों पर छापेमारी की थी, इसमें एचसीए के पूर्व पदाधिकारियों गद्दाम विनोद, शिवलाल यादव और अरशद आयूब के घर भी शामिल थे। इस छापेमारी में ईडी के हाथ कई जरूर डाक्यूमेंट लगे थे। ईडी की जांच हैदराबाद की एसीबी द्वारा दर्ज की गई तीन एफआईआर पर बेस्ड है, जिसमें खरीद प्रक्रियाओं में गंभीर अनियमितताओं, कार्यों में देरी और एचसीए(HCA) को हुए नुकसान का जिक्र है। चार्जशीट में यह भी बताया गया कि एससीए के पदाधिकारियों ने निजी पार्टियों के साथ मिलकर बढ़ी हुई दरों पर टेंडर दिए, काम पूरा हुए बिना अग्रिम भुगतान किया। साथ ही बड़े मूल्य के नकद लेनदेन में भी लगे रहे।