-
Advertisement
देशद्रोह के मामले में पूर्व सीपीएस Neeraj Bharti ने भराड़ी थाने में मारी ऐसी एंट्री, CID भी हैरान
शिमला। वीरभद्र सरकार के वक्त सीपीएस रहे नीरज भारती ने देशद्रोह के मामले में पूछताछ के लिए जिस अंदाज में भराड़ी स्थित सीआईडी थाने (CID Police Station) में एंट्री मारी उससे सीआईडी कर्मी भी हैरान रह गए। नीरज से थाने में कई घंटे पूछताछ हुई। इससे पहले वह सुबह 11 बजे सात गाड़ियों के काफिले में बीस के करीब समर्थकों (Supporters) के साथ सीआईडी के राज्य स्तरीय थाने में पहुंचा। यूं तो नीरज भारती सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ तीखी टिप्पणियां करते रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सेना को भी निशाना बना दिया। इस पर उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा (Sedition case) दर्ज किया गया है। मामले की जांच डीएसपी रैंक के अधिकारी मुकेश कुमार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जाति विशेष को लेकर टिप्पणियां करने पर FIR, कुल्लू जिला के व्यक्ति पर है आरोप
बताया जा रहा है कि उन्हें आज जब पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उन्होंने जांच अधिकारी का पूरा सहयोग करते हुए सभी सवालों के जवाब दिए। उनसे कई सवाल पूछे गए। नीरज भारती (Neeraj Bharti) पर इसी भराड़ी थाने (Bharadi Police Station) में देशद्रोह का मामला दर्ज है। पूर्व सीपीएस (Ex CPS) पर आरोप है कि उन्होंने पीएम और सेना के बारे में सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं। इसके अलावा उनके खिलाफ कांगड़ा पुलिस (Kangra police) ने भी तीन मामले दर्ज किए हुए हैं।