-
Advertisement
UPTET पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द, विपक्ष ने साधा निशान, अखिलेश ये बोले
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 की परीक्षा पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दी गई है। ये परीक्षा रविवार सुबह 10 बजे होनी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले मथुरा, गाजियाबाद और बुलंदशहर के कई व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर वायरल हो गया था।
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी), कानून और व्यवस्था, प्रशांत कुमार ने कहा, “आज होने वाली यूपीटीईटी 2021 की परीक्षा कथित पेपर लीक के कारण रद्द कर दी गई है।” उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने दर्जनों संदिग्धों को हिरासत में लिया है और जांच जारी है।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (यूपीबीईबी) एक महीने बाद फिर से यूपीटीईटी परीक्षा आयोजित करेगा। यूपीबीईबी ने आगे अधिसूचित किया है कि उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए फिर से कोई शुल्क नहीं देना होगा। यूपीटीईटर परीक्षा की सही तारीख नियत समय में अधिसूचित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: यूपी में किसकी बनने जा रही है सरकार, क्या कह रहे हैं Opinion Poll, जानें यहां
इस बीच, राज्य सरकार ने भी छात्रों को केवल अपने एडमिट कार्ड दिखाकर राज्य रोडवेज की बसों में अपने घर मुफ्त में यात्रा करने के लिए कहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी पेपर लीक के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुका है।
आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाने का आरोप लगाया है। वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि पेपर लीक के कारण परीक्षा का रद्द होने 20 लाख बेरोजगार अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ है। उन्होंने नारा देते हुए लिखा, ‘बेरोज़गारों का इंकलाब होगा, बाइस में बदलाव होगा!’
–आईएएनएस