-
Advertisement
हिमाचल: दुनिया के सबसे खुबसूरत धर्मशाला स्टेडियम में कर दी खुदाई, जाने कारण
पंकज नरयाल, धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के धर्माशाला में स्थित दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम की एक बार फिर से खुदाई शुरू हो चुकी है। इस स्टेडियम को अब और भी अत्याधुनिक बनाया जा रहा है। धर्मशाला स्टेडियम (Dharamshala Stadium) में अब बारिश से मैच बाधित नहीं होंगे। बारिश के 15 से 20 मिनट में ही मैच (Match) में दोबारा मैच शुरू करवाए जा सकेंगे। इसके लिए मैदान में नया आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम (Drainage System) लगाया जा रहा है। इसको लेकर आज मैदान में खुदाई का काम शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें:हॉकी इंडिया ने बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले मैचों के लिए टीम की घोषणा की
बता दें कि धर्मशाला को देशभर में सबसे ज़्यादा बारिश (Rain) का केंद्र माना जाता है। यही नहीं इत्तेफ़ाक से यहां दुनिया की सबसे ज़्यादा हाईस्पीड पिचों वाला और धौलाधार की बर्फीली वादियों की गोद में बना खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम भी है। देश की हर टीम धर्मशाला स्टेडियम में आकर खेलना चाहती है बावजूद इसके ज्यादातर बार देखा गया है कि बारिश की वजह से मैच धुल जाते हैं। हालांकि बारिश थमने के बाद ग्राउंड (Ground) को सुखाने वाला सिस्टम भी यहां मौजूद था, लेकिन वो पुरानी टेक्नोलॉजी का होने के चलते मैदान को सुखाने में दो से तीन घंटे का समय लग जाता है। मगर अब एचपीसीए ने इस स्टेडियम के अंदर ही ड्रेनेज सिस्टम को फिट करने का बड़ा फ़ैसला लिया हैए जिसके तहत अब स्टेडियम की ख़ुदाई शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें:धर्मशाला ने जीती ट्राइंफ फुटबॉल चैंपियनशिप-2022, कुल्लू के रहे बेस्ट प्लेयर
स्टेडियम के प्रबंधन की मानें तो इस ड्रेनेज सिस्टम के इंस्टॉल हो जाने पर बारिश के बाद महज़ 15 से 20 मिनट में ही स्टेडियम को सुखाया जा सकेगा, जिसके लिये स्टेडियम की रिले शुरू हो चुकी है, एचपीसीए के प्रबंधक कर्नल मन्हास ने बताया कि हालांकि बरसात में उन्हें काम रोकना पड़ सकता है फिर भी ये कार्य नवंबर माह के अंत तक पूरी तरह से मुकम्मल कर लिया जाएगा और दोबारा से इस पर मैच खेले जा सकेंगे। काबिलेगौर है कि इस स्टेडियम में अभी 10 पिचें हैं और तमाम पिचें हाई स्पीड वाली हैं जो कि भारत में भी बेहद कम हैं। फिलहाल पिचों को बिल्कुल सुरक्षित रखकर ही मैदान की खुदाई चल रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…