-
Advertisement
Una : रेलवे क्रॉसिंग पर बिना रुके दौड़ेंगे वाहन, जल्द बनेगा अंडरपास या ओवर ब्रिज
ऊना। जिला मुख्यालय के पीर निगाह रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग (Railway Crossing) पर लगने वाले लंबे जाम और बार-बार फाटक बंद होने से लोगों को पेश आ रही समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कवायद तेज कर दी गई है। इस रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाए जाने या फिर ओवर ब्रिज की संभावनाएं तलाश करना शुरू कर दिया गया है। वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ( Satpal Singh Satti) ने आज विभागीय अधिकारियों के साथ प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें: Budget 2021: हिमाचल को क्या लाभ, जाने CM की जुबानी- विपक्ष बोला- टूटी उम्मीदें
दरअसल, जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन से विभिन्न राज्यों के लिए करीब 6 ट्रेनें चल रही हैं जिसके चलते इस रेलवे क्रॉसिंग पर दिनभर में करीब 2 घंटे फाटक बंद रहने से वाहन चालकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कुछ ही समय पहले इस रोड को नेशनल हाईवे के रूप में भी अपग्रेड कर दिया गया है जिसका संपर्क हमीरपुर (Hamirpur) के साथ जोड़ा जा रहा है। वहीं, इसी रोड पर जिला का प्रस्तावित पीजीआई सैटेलाइट सेंटर भी है। इसके चलते आने वाले समय में ट्रेन सेवाओं की वृद्धि से लोगों का इस रोड से गुजारना या पीजीआई सैटेलाइट सेंटर (PGI Satellite Center ) तक पहुंचना मुश्किल हो सकता है।
लोगों की इसी मुश्किल को हल करने के लिए मलाहत रोड स्थित है रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास या ओवरब्रिज ( Under-pass or Over-bridge) की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि करीब 1 सप्ताह तक इसका सर्वे हो जाएगा, वहीं, एक डेढ़ माह के बीच इसकी डीपीआर भी तैयार हो जाएगी। जिसके बाद रेलवे के अधिकारी अंडरपास या ओवर ब्रिज को मूर्त रूप दे देंगे। इस दौरान सतपाल सत्ती ने पीजीआई सेटेलाइट सेंटर साइट की बाउंड्री वॉल के निर्माण का भी निरीक्षण किया।