-
Advertisement
बंजार के घायगी में गिरी गाड़ीः दिल्ली की महिला पर्यटक की मौत, 5 घायल
कुल्लू जिला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बंजार के घायगी गांव के पास एक सड़क हादसे में पर्यटक महिला की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल है। हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घायलों को बंजार अस्पताल पहुंचाया, जहां पर सभी का उपचार चल रहा है।
परिवार से साथ घुमने आई थी महिला
जानकारी के अनुसार दिल्ली से एक परिवार गाड़ी में सवार होकर कुल्लू घूमने आया था। इसी बीच जलोड़ी जोत से उतरते वक़्त घायगी गांव के पास उनकी कार (DL14CF-2048 )हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि 5 अन्य घायल है। महिला की पहचान गजला नजरीन (60) W/O मोहम्मद आफिज निवासी दिल्लीके रूप में हुई है घायलों में . चालक गौरव(29) पुत्र केवल सहानी R/O इंदिरापुरम गाजियावाद , मोनिका हाफिज (26) पुत्री मोहम्मद हाफिज सिदगी, ऐनफ(30) पुत्री मोहम्मद हाफिज सिदगी , पोरिया(27) पुत्री मोहम्मद हाफिज सिदगी ,फैसल पुत्री मोहम्मद हाफिज सिदगी निवासी उतम नगर नई दिल्ली । पहाड़ी से गिरने के कारण गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और घायलों को बंजार अस्पताल पहुंचाया। एसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने बताया कि दोपहर करीब 4:00 बजे के आसपास पुलिस स्टेशन बंजार में सूचना मिली की पर्यटकों की स्विफ्ट कार खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इस घटना में एक पर्यटक महिला की मौत हुई है और 5 घायलों को इलाज के लिए बंजार अस्पताल में पहुंचाया है उन्होंने कहा कि पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है घटना की तफ्तीश की जा रही है उन्होंने कहा कि पर्यटक दिल्ली के रहने वाले हैं जो परिवार के साथ बंजार घूमने के लिए आए थे उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़े:चिड़गांव में HRTC बस की ब्रेक फेलः पहाड़ी से जा टकराई, 44 हुए घायल