-
Advertisement
Wrestler Protest : अनुराग पर मामले को दबाने का आरोप-विनेश फोगाट बोली, कमेटी बनाकर कोई कार्रवाई नहीं की
भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष एवं बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ जंतर-मंतर पर पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी प्रदर्शन के बीच (Female wrestler Vinesh Phogat) महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा है कि किसी पावरफुल इंसान के खिलाफ खड़े होना बहुत मुश्किल है। पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग उठाई है।
अनुराग के कहने पर खत्म किया था प्रदर्शन
विनेश फोगाट ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) पर कोई कार्रवाई नहीं करने और कमेटी बनाकर मामले को दबाने को लेकर भी निशाना साधा। विनेश फोगाट ने कहा कि हमने अनुराग ठाकुर से बात की और यौन उत्पीड़न के बारे में बताया था। जिसके बाद हमने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया था। लेकिन अनुराग ने एक कमेटी बनाकर मामले को दबाने की कोशिश की और कोई कार्रवाई नहीं की गई। पहलवान बजरंग पुनिया (Wrestler Bajrang Punia) ने कहा कि बृज भूषण कह रहे हैं कि ओलंपिक के लिए कुछ नियम बनाए हैं और इसलिए ये एथलीट विरोध कर रहे हैं। पूनिया ने बताया कि यह ओलंपिक के बारे में नहीं है यह यौन उत्पीड़न के खिलाफ है।