-
Advertisement
Chamba में गैस सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
चंबा। जिला चंबा (Chamba) की निकटवर्ती साहो पंचायत में गैस सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान में आग (Fire) लग गई, जिससे मकान जलकर राख हो गया। इस आगजनी में लाखों के नुकसान का अनुमान है। आग साहो पंचायत के टबर गांव में दो मंजिला मकान में शनिवार दोपहर को लगी। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशामन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दो मंजिला मकान पूरी तरह से जल चुका था।
यह भी पढ़ें: अनियमितताओं के आरोपों के बीच Bilaspur Panchayat घर में लगी आग, रिकार्ड जलकर राख
ग्रामीणों ने साथ बहती जल शक्ति विभाग की नहर के पानी से अन्य मकानों को आग की चपेट में आने से बचाया। बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी जयदेव ने टबर गांव में अपना मकान किराए पर दे रखा था। शनिवार दोपहर घर में अचानक गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) फटने से घर में आग लग गई, जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस आगजनी में पीड़ित की 50 हजार की नगदी भी जलकर राख होने की बात सामने आई है। घटना के बाद राजस्व विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को पांच हजार की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है।