-
Advertisement
Kangra में चरस के साथ तीन धरे, Una में पकड़ी अवैध शराब और चूरा पोस्त
कांगड़ा/ऊना। प्रदेश में नशा कारोबारियों पर पुलिस शिकंजा कस रही है और उन्हें सलाखों के पीछे डाल रही है। इसी कड़ी में सोमवार को जिला कांगड़ा और ऊना में पुलिस ने भारी मात्रा में चरस चुरापोस्त और अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला जिला कांगड़ा के पालमपुर में सामने आया है। यहां पुलिस ने एक व्यक्ति से एक किलो 110 ग्राम चरस (Charas) बरामद की है। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पालमपुर (Palampur) पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद पठियार रोड पर जाल बिछाया।
यह भी पढ़ें: किन्नौर में ठियोग की महिला से चरस बरामद, Arrest- जमानत पर रिहा
एक संदिग्ध की गाड़ी को रोक तलाशी लेने पर प्लास्टिक की थैली से 1.110 किलो चरस बरामद की गई। आरोपी ओम प्रकाश निवासी डाढ़ को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। इसके अतिरिक्त ज्वाली पुलिस ने जम्वाल पेट्रोल पंप लब में कार में सवार कहरियां चौक निवासी राकेश सिंह उर्फ़ लक्की से 29.83 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया है। ज्वाली पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। वहीं, कांगड़ा पुलिस ने 35.30 ग्राम चरस के साथ कोहला निवासी राजेश कुमार (21) को सोमवार देर शाम गिरफ्तार किया है।
इसी तरह से जिला (Una) पुलिस की एसआईयू विंग की टीम ने हरोली उपमंडल के बाथू स्थित मेन रोड पर एक युवक से करीब 16 पेटी शराब बरामद की है। जिनमें से 10 पेटी क्वार्टर और 6 पेटी हाफ देसी संतरा अवैध शराब (Illegal Liquor) भरी गई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने बाथू में दबिश देकर पंजाब के होशियारपुर जिला की गढ़शंकर तहसील के कालेवाल बीत निवासी निवासी 25 वर्षीय युवक मनीष कुमार पुत्र पवन कुमार से 10 पेटी अवैध शराब देसी संतरा के क्वार्टर व 6 पेटी अवैध शराब देसी संतरा के हाफ बरामद किए।
यह भी पढ़ें: Nahan में चूरापोस्त, लाहन पकड़ी; Una में चरस के साथ एक पेटी अवैध शराब बरामद
एएसपी ऊना (ASP Una) विनोद कुमार धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं जिला पुलिस ने सीमांत कस्बा संतोषगढ़ के वार्ड 7 स्थित एक घर में दबिश देकर करीब 1 किलो 208 ग्राम चूरा पोस्त (भुक्की) बरामद की है। पुलिस ने घटना के संबंध में संतोषगढ़ के वार्ड 7 निवासी 56 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र बिशन दास के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।