-
Advertisement
Flying Squad | Santoshgarh | Coins
आदर्श आचार संहिता के चलते गठित की गई फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने संतोषगढ़ में एक गाड़ी को रोक कर चेक करने पर उसमें सिक्कों से भरी करीब 82 बोरियां बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिसकी रकम लाखों रुपए में आंकी जा रही है। यह राशि कहां से आई और कहां ले गई जा रही थी इसको लेकर पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। दूसरी तरफ जिला प्रशासन के निर्देश पर इस राशि को जिला कोषागार में जमा करवा दिया गया है। बोरिया भरकर चिल्लर भेजने वाले और ले जाने वालों द्वारा इसका वैध स्त्रोत बताए जाने पर इसे रिलीज करने की बात भी कही गई है। मामला सामने आते ही जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम विश्व मोहनदेव चौहान और स्थानीय पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची।