-
Advertisement
सीएम सुक्खू ने भाई को फायदा पहुंचाने के लिए बदल दी खनन पॉलिसी, देखें वीडियो
Ashish Sharma attacked CMSukhu: शिमला। विधायकों के खरीद फरोख्त मामले में शनिवार को पूर्व विधायक आशीष शर्मा (Former MLA Ashish Sharma) बालूगंज थाने में पहुंचे। थाने में करीब 1 घंटे तक उनसे पुलिस (Police)ने पूछताछ की गई। इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान आशीष शर्मा ने सीएम सुखविंदर सिंह (CM Sukhwinder Singh)पर भी निशाना साधा और कहा कि सबसे बड़ा खनन माफिया यदि कोई है तो वह सीएम सुक्खू का भाई है सरकार बनते ही सीएम सुक्खू ने अपने भाई के लिए खनन पॉलिसी(Mining Policy) में बदलाव किया गया ताकि वह अपने भाई को फायदा पहुंचा सके।
जानबूझकर प्रताड़ित कर रही है सरकार
आशीष शर्मा ने सरकार पर जानबूझकर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वे हमीरपुर विधानसभा सीट( Hamirpur vidhansabha Seat) से चुनाव लड़ रहे हैं और चुनाव का समय प्रत्याशी के लिए कीमती होता है। सरकार द्वारा जानकर उन्हें परेशान किया जा रहा है जबकि पुलिस उन्हें 10 जुलाई के बाद भी बुला सकती है। आशीष शर्मा ने
सीएम द्वारा निर्दलीय विधायकों को लगातार परेशान किया जा रहा था, जिसके चलते ही उन्होंने इस्तीफा दिया है।
– संजू