-
Advertisement
हिमाचलः मलाणा के माउंट अली रत्नी टिब्बा से पं बंगाल के चार ट्रैकर लापता
कुल्लू। हिमाचल में पश्चिम बंगाल के चार ट्रैकरों के लापता होने का मामला सामने आया है। पश्चिम बंगाल (West Bengal)के रहने वाले ट्रैकर माउंट अली रत्नी टिब्बा (5458 मीटर) ट्रैकिंग( Tracking) करने गए थे। इन सदस्य और एक रसोइया तो मलाणा( Malana)वापस आ गए हैं। लेकिन चार सदस्य गायब है। इन दोनों ने ही अपनी टीम के चार सदस्यों के लापता होने की जानकारी प्रशासन को दी है। उन्होंने प्रशासन को बताया कि अभिजीत बानिक (43) चिन्मय मंडल( 43) दिबाश दास (37) और बिनाय दास (31) लापता हो गए हैं।
सूचना मिलने के बाद इन लोगों की तलाश के लिए स्थानीय पुलिस के साथ पर्वतारोहण संस्थान मनाली की टीम के साथ रेस्क्यू दल मौके के लिए रवाना हो गए हैं।बताया जा रहा है कि यह लोग मलाणा के पीछे किसी पहाड़ी पर ट्रेकिंग के लिए आए थे। एसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि मलाणा के आसपास की पहाड़ी से कुछ पर्वतारोही के लापता होने की सूचना है। इसके लिए रेस्क्यू टीमों को रवाना कर दिया है। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतरोहण खेल संस्थान के निदेशक के अनुसार संस्थान का रेस्कयू दल घटना स्थल के लिए रवाना हो गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group