-
Advertisement
LockDown के बीच दो अलग मामलों में चार युवक चिट्टे सहित गिरफ्तार
सोलन। लॉक डाउन (Lockdown)के बीच भी नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में सोलन जिला पुलिस ने दो मामलों में चिट्टे के साथ चार युवकों को गिरफ्तार (Arrest)किया है। पहले मामले में धर्मपुर में कर्फ्यू के बीच चैकिंग के दौरान धर्मपुर पुलिस ने एक स्कूटी से दो युवको को 1.09 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि, दूसरे मामले में कसौली पुलिस ने गश्त के दौरान गुनाई के समीप पट्टा की तरफ से आ रही आल्टो कार में दो युवकों से 2.87 ग्राम हेरोइन पकड़ी। इन चारों युवकों को गिरफ्तार कर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: Shimla में जांचे सभी सैंपल नेगेटिव, जयराम ने DC और SP को दिए ये निर्देश
एएसपी शिव कुमार शर्मा (ASP Shiv Kumar Sharma)ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सनवारा से धर्मपुर आ रही स्कूटी (एचपी14सी-4179) को चैक किया गया। इस दौरान स्कूटी से चिट्टा बरामद हुआ। स्कूटी में दो युवक सवार थे। आरोपियों की पहचान राविन निवासी गांव धारकीबेड (धर्मपुर) व अरूण निवासी गांव सुक्की जोहड़ी के रूप में हुई है।वहीं, दूसरे मामले में कसौली पुलिस ने गश्त के दौरान गुनाई के पास पट्टा से आ रही आल्टो कार को रोक कर चैक किया तो गाड़ी में दो व्यक्ति मोहित शर्मा व दीक्षित कालटा सवार थे। गाड़ी की तलाशी लेने पर गियर लीवर के साथ बॉक्स में 2.87 ग्राम हेरोइन मिली। पुलिस ने दोनों के मामलों में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group