-
Advertisement
श्री बालाजी नर्सिंग कॉलेज में फ्रेशर व फेयरवेल पार्टी
श्री बालाजी हास्पिटल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग कांगड़ा में फ्रेशर व फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के सीएमडी डॉ राजेश शर्मा , डॉयरेक्टर कोमल शर्मा, एडमिन हेड डॉ एसबी सूद बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें नाटी, गिद्दा, झमाकड़ा आदि प्रमुख रहे। कॉलेज के सीएमडी डॉ राजेश शर्मा ने नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कॉलेज की प्रिंसिपल मोनिका शर्मा ने नर्सिंग प्रोफेशन के बारे में छात्राओं को जागरूक किया और फ्लोरेंस नाइटिंगगेल के पदचिंन्हों पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में कॉलेज की वाइस प्रिंसीपल ज्योति भारद्वाज सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।