-
Advertisement
Maha Kumbh में Gabbar की एंट्री-अनाउंसमेंट होते ही सबके कान हुए खड़े-Video हो रहा वायरल
Gabbar Entry In Maha Kumbh : महाकुंभ प्रयागराज (Mahakumbh in Prayagraj) में चल रहा है,चर्चे पूरी दुनिया में हो रहे हैं। देश-दुनिया से लोग जो पहुंच रहे हैं। कई किस्से-कहानियां सामने आ रहे हैं,कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला अपने परिवार या फिर रिश्तेदारों से अलग होने के बाद अनाउंसमेंट कर रही है। एक शख्स के नाम के कारण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
“गब्बर कहाँ हो तुम”
Just Mahakumbh things 😂 pic.twitter.com/qWmUKFdvcu
— Kreately.in (@KreatelyMedia) January 16, 2025
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सुनाई देता है कि एक महिला अनाउंसमेंट कर रही है। लाउड स्पीकर से आवाज आती है, मैं सुशीला बोल रही हूं। गब्बर और महेंद्र (Gabbar and Mahendra) कहां पर हो। मैं टावर के पास हूं, आकर मुझे ले चलो। महेंद्र और गब्बर यादव। वीडियो (Video) बनाने वाला शख्स भी मौज के मूड में था और वीडियो में उसकी भी आवाज यह कहते हुए आती है कि गब्बर भैया चाहिए। वीडियो पर कैप्शन में लिखा है, जस्ट कुंभ मेला थिंग्स।
जस्ट महाकुंभ थिंग्स
वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, गब्बर (Gabbar) कहां हो तुम। जस्ट महाकुंभ थिंग्स। वीडियो की अनाउंसमेंट (Annoucment) सुनने के बाद कोई हंसने वाली इमोजी शेयर कर रहा है तो एक ने किसी गब्बर सिंह की आईडी को टैग करके लिखा है कि कहां हो। यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं।
-पंकज शर्मा