-
Advertisement
सीएम साहब : टैक्सी ऑपरेटरों से Goods and Passenger Tax परिवहन विभाग के माध्यम से वसूला जाए
शिमला। टैक्सी ऑपरेटरों से गुड्स एवं पैसेंजर टैक्स (Goods and passenger tax) आबकारी एवं कराधान विभाग के बजाए परिवहन विभाग (Himachal Transport Department) के माध्यम से वसूलने की मांग धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) से उठाई है। उन्होंने हालांकि, कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए टैक्सी ऑपरेटरों से फिलवक्त सभी प्रकार के टैक्स और फीस माफ करने की भी मांग रखी है। शिमला में सीएम से मिले विधायक ने टैक्सी ऑपरेटर की समस्याओं को हल करने के लिए मांग पत्र सौंपा। इससे पहले नेहरिया (Vishal Nehria) ने धर्मशाला में टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना था।
यह भी पढ़ें: सरकारी विभागों में सेवा दे रहे Taxi चालक घोषित हों Corona योद्धा
नेहरिया ने कहा कि कोविड-19 (Covid-19) से उत्पन्न परिस्थितियों से प्रदेश में बाहरी पर्यटकों की संख्या नाममात्र ही रह गई है, जिस वजह से टैक्सी ऑपरेटरों की आर्थिक स्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि हालांकि प्रदेश सरकार ने 30 जुलाई तक टोकन टैक्स माफ करने की घोषणा की है परन्तु टैक्सी मालिकों को इसके अलावा पैसेंजर टैक्स और वाहन की पासिंग इत्यादि अन्य व्यय भी करने पड़ रहे हैं। प्रदेश में टैक्सी व्यवसाय से परोक्ष और अपरोक्ष रूप से बडी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं और सामान्य परिस्थितियों में प्रदेश में साल भर पर्यटकों के कारण टैक्सी ऑपरेटरों (Taxi operators) का व्यवसाय चलता रहता है। परन्तु वर्तमान परिस्थितियों में अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों की तरह इन्हें भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और ऐसे में इनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं।