-
Advertisement
Govind Sagar Lake | HP Naval Unit | Bilaspur |
बिलासपुर। एचपी नेवल यूनिट एनसीसी बिलासपुर द्वारा 10 दिवसीय नौकायन शिविर का आयोजन जिला बिलासपुर के लुहणू मैदान में शुरू हुआ। शिविर में चार राज्यों हिमाचल प्रदेश पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ से सीनियर डिवीजन के 60 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। 10 दिनों में कैडेट्स गोविंद सागर झील में 410 किलोमीटर के लगभग नौकायन करेंगे और साथ में नौकायन की बारीकियां भी सीखेंगे। नौकायन शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ जिसमें तीन सेलिंग बोट दो रेस्क्यू बोट और एक सेफ्टी वोट एक साथ निकली। बोट्स ने अपनी शुरुआत लुहणू से औहर की दिशा में शुरू की। इस दौरान कैडेट्स ने बोट चलाकर औहर तक लगभग 24 किलोमीटर नौकायन किया गया।