-
Advertisement
Hamirpur | Municipal council | DC office
/
HP-1
/
Nov 30 20243 months ago
हिमाचल सरकार ने हमीरपुर, ऊना व बद्दी तीन नए नगर निगम बनाने का फैसला लिया है। इसी बीच हमीरपुर के भरनांग के लोगों ने नगर निगम में डालने को लेकर डीसी से मांग की है । शनिवार सुबह कार्यालय में दर्जनों ग्रामीणों ने पहुंचकर ज्ञापन सौंपा । हमीरपुर में अब तक 8 ग्राम पंचायत के लोगों ने नगर निगम में ना शामिल करने के लिए डीसी के पास शिकायत दर्ज करवाई है वहीं सरकार के द्वारा भी दो सप्ताह के भीतर शिकायत दर्ज करवाने के लिए समय निर्धारित किया है।
Tags