-
Advertisement
नड्डा के बेटे ने चुनाव से पहले राजनीति को लेकर दे दिया बड़ा बयान
बिलासपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के बेटे ने जहां चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगा दिया है। वहीं, उन्होंने राजनीति में आने के अपने उद्देश्यों को भी साफ कर दिया है। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला के युवा समाज सेवी एवं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा (Harish Nadda) ने शनिवार को बिलासपुर में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य राजनीति में आना नहीं है। वह बिलासपुर के लोगों की सेवा करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पांच राज्यों में कांग्रेस की हार पर कुलदीप राठौर ने किया बड़ा खुलासा, आप भी जाने
उन्होंने कहा कि बिलासपुर के लोगों ने नड्डा परिवार (Nadda Family) को शीर्ष स्थान तक पहुंचाया है। वह समाज सेवा के साथ-साथ पार्टी व संगठन की सेवा भी करते रहेंगें, क्योंकि बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है। हरीश नड्डा ने कहा कि आने वाले विस चुनावों में पार्टी जिस भी प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी, वह पहले की तरह उस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं उन्होंने चुनाव लडने की अटकलों पर भी विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि वह जीवन भर ऐसी संस्थाओं के साथ सामाजिक कार्य करते रहेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) एक अनुशासित पार्टी है। हरीश नड्डा ने कहा कि वह नड्डा परिवार के सदस्य हैं जिस नाते उनके ऊपर पार्टी की काफी जिमेदारीया हैं।