-
Advertisement
नाखून पर सफेद दाग क्या है किसी बीमारी का संकेत, एक क्लिक पर जानें सब कुछ
जीवन में हर किसी ने एक बार तो अपने नाखूनों पर सफेद निशान (White Spots) ज़रूर देखे होंगे। कभी-कभी ये निशान रह जाते हैं और कभी खुद ही गायब हो जाते हैं। ज्यादातर लोग तो इस ओक खास ध्यान भी नहीं देते हमें इसकी जानकारी ना होने की वजह से हम इन संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं. इसी तरह हमारे नाखून (Nails) भी कुछ बीमारियों के लक्षण को दिखाते हैं। अगर आपके भी नाखूनों पर सफेद दाग नजर आ रहा है तो इसकी कई वजह हो सकती है. तो आइए जानते हैं कि इसके अन्य कारण क्या हो सकते हैं और इसे कब हमें गंभीरता से लेने की जरूरत होती है।
नाखून पर सफेद दाग होने की वजह एलर्जिक रिएक्शन
कई बार नेल पॉलिश (Nail Paint), नेल ग्लॉस या नेल पेंट रिमूवर के इस्तेमाल से नाखून पर सफेद दाग हो जाते हैं. दरअसल इसमें कुछ कैमिलल ऐसे होते हैं जो नाखून से प्रतिक्रिया कर जाते हैं और नाखून डैमेज (Nail Damage) होने लगते हैं. इसकी वजह से सफेद दाग हो जाता है।
फंगस की वजह से
नाखून की सतह पर ओनिकों माइकोसिस नाम का फंगस बड़ी आसानी से संक्रमित कर सकता है. इस संक्रमण (Infection) का पहला संकेत है नाखून पर सफेद दाग का होना
यह भी पढ़े:मुंह के छालों से हैं परेशान तो करें यह घरेलू उपाय, मिलेगी राहत
दवाओं का सेवन
कई बार किसी बीमारी के इलाज के दौरान दिए जाने वाली दवाओं (Medicines) से भी नाखूनों पर सफेद दाग आ सकते हैं. मसलन, कैंसर के इलाज के दौरान कीमोथेरेपी के बाद यह लक्षण दिखता है. इसके अलावा, किडनी फेलियर, हार्ट डिजीज, एनिमिया, डायबिटीज आदि बीमारियों में भी ऐसा हो सकता है.
शरीर में मिनरल की कमी
शरीर में जिंक और कैल्शियम की कमी की वजह से भी नाखूनों (Nails) पर सफेद दाग आ सकते हैं. इसलिए अपने डाइट को संतुलित रखें और हर तरह की चीजों का सेवन करें.
यह भी पढ़े:मानसून में स्किन इंफेक्शन से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स
नाखून पर होने वाले सफेद दाग का वैज्ञानिक नाम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नाखून पर होने वाले सफेद रंग के दाग अस्थायी होते हैं. नाखून पर ये सफेद रंग के दाग (White Spot) दिखने के बाद धीरे-धीरे चले जाते हैं. दरअसल, नाखून धीरे-धीरे बढ़ते हैं (nails grow slowly) इसलिए ही नाखून के ये सफेद दाग ग्रोथ के साथ आगे बढ़ते हुए खत्म हो जाते हैं. नाखून पर पड़ने वाले इन सफेद निशानों का वैज्ञानिक नाम “ल्यूकोनीकिया” (leukonychia) हैं.