-
Advertisement
सिरमौर में बारिश का कहर: पांवटा में भारी नुकसान, एक की मौ#त, आज बंद रहेंगे स्कूल
Heavy Damage in Sirmaur due to Rain: नाहन/पांवटा साहिब। हिमाचल में बारिश के येलो अलर्ट (Yellow Alert) के बीच जिला सिरमौर में नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं। रात से हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। जिले के पांवटा साहिब उपमंडल में बारिश ने भारी तबाही मचाई (Heavy damage in Paonta) है। इसको लेकर एसडीएम पांवटा साहिब और कफोटा ने आज स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। इन क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्र भी नहीं खुलेंगे। बारिश के बीच रास्ते बंद होने और बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने ये फैसला लिया है। पांवटा साहिब( Paonta Sahib) की अंबोया पंचायत के अटवाल गांव में खड्ड में मलबे की चपेट में आने से 70 वर्षीय रंगीलाल की मौत हो गई।
बता दें कि रात से ही जिले के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। पांवटा साहिब उपमंडल में कई लोगों के घरों में पानी घुस गया। पड़दूनी, आंज भोज के अंबोया और डांडा पागर में बारिश ने सड़कों, रास्तों और पुलों को नुकसान हुआ है। एक कार भी मलबे की चपेट में आने से बह गई है। ग्राम पंचायत पड़दूनी में ग्राम पंचायत के नजदीक भारी मलबा आने से 500 मीटर क्षेत्र के आसपास लोगों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। वहीं, ग्राम पंचायत टोका नगला लिंक मार्ग के बीच बने पुल को नुकसान पहुंचा है, जिस कारण कोटडी ब्यास का संपर्क कट गया है। बाता नदी का जलस्तर बढ़कर पुराने पुल की छू गया है। उधर, गिरि नदी (Giri River) का जलस्तर बढ़ने से सुबह 4:12 बजे जटोन बैराज के फ्लड गेट खोल दिए गए। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर ने बारिश के बीच लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है. आपदा प्रबंधन नुकसान का जायजा ले रहा है।
एचके पंडित