-
Advertisement
Live : हिमाचल में कौन मार रहा बाजी, ताजा नतीजे जानने के लिए करें क्लिक
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Election Result 2022) की मतगणना (Counting) शुरू हो चुकी है। मतगणना के पहले दौर में रुझान आने लगे हैं। शुरुआती रुझानों में बीजेपी व कांग्रेस में काटें टक्कर चल रही है। बीजेपी 26 तो कांग्रेस 38 व निर्दलीय 3 पर आगे चल रहे है। हिमाचल विधानसभा चुनावों में पहली सीट बीजेपी के खाते में गई है। सीएम जयराम मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत गए है।इसके साथ ही सुंदरनगर से राकेश जमवाल, मंडी से अनिल शर्मा, करसोग से दीप राज जीत गएहैं। इसके अलावा अभी तक कांग्रेस के रोहित ठाकुर, जुब्बल कोटखाई, जयसिंहपुर से यादवेंद्र गोमा ने जीत हासिल की है। कांग्रेस के रवि ठाकुर ने जयराम सरकार में मंत्री रहे डॉ. रामलाल मार्कंडेय को हराया।
कुल्लू से कांग्रेस के सुंदर सिंह ठाकुर 3833 मतों से,मनाली से बीजेपी के गोबिंद ठाकुर 241, बंजार से निर्दलीय हितेश्वर सिंह 641 व आनी से बीजेपी के लोकेंद्र कुमार 3845 मतों से आगे चल रहे हैं
शिमला ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह 11738, बीजेपी के रवि मेहता को 6989 वोट। कांग्रेस 4,749 मतों से आगे
कांगड़ा जिला में नूरपुर से बीजेपी से रणबीर निक्का ,इंदौरा से कांग्रेस के मालेन्द्र राजन,फतेहपुर से कांग्रेस के भवानी पठानिया,ज्वाली बीजेपी के संजय गुलेरिया ,देहरा से आजाद होशियार सिंह ,जसवां परागपुर से बीजेपी के बिक्रम सिंह,जवालामुखी से कांग्रेस के संजय रत्न,जयसिंहपुर से कांग्रेस के यादवेंद्र गोमा ,सुलह से बीजेपी के विपिन सिंह परमार ,नगरोटा से कांग्रेस के आरएस बाली,कांगड़ा से बीजेपी प्रत्याशी पवन काजल ,धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा,पालमपुर से बीजेपी प्रत्याशी त्रिलोक कपूर,बैजनाथ से बीजेपी के मुलख राज प्रेमी,शाहपुर से कांग्रेस प्रत्याशी केबल पठानिया आगे चल रहे हैं।
सिरमौर जिला में नाहन सीट से कांग्रेस के अजय सोलंकी,शिलाई सीट पर कांग्रेस के हर्षवर्धन चौहान, पच्छाद से बीजेपी की रीना कश्यप आगे
कसुम्पटी पहला चरण: सीपीएम कुलदीप तंवर 2507, सुरेश भारद्वाज बीजेपी 3784, अनिरुद्ध सिंह कांग्रेस 1277। कांग्रेस के अनिरुद्ध सिंह आगे
मंडी जिला की 10 में से 9 सीटों पर बीजेपी आगे , सरकाघाट सीट से कांग्रेस के पवन कुमारआगे,द्रंग से कांग्रेस के दिग्गज नेता कौल सिंह ठाकुर भी पीछे,मंडी से अनिल शर्मा चल रहे हैं आगे
फतेहपुर पहला राउंडःकांग्रेस भवानी पठानिया 2667, बीजेपी के राकेश पठानिया 2495,आप के डॉ राजन सुशांत 41,कांग्रेस के भवानी पठानिया 172 वोटो से आगे
भोरंज से दूसरा राउंडः बीजेपी के अनिल धीमान 3155, कांग्रेस के सुरेश कुमार 1663,आजाद पवन 874, बीजेपी 1492 से आगे।
चंबा सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी नीलम नैय्यर आगे।
नालागढ़ दूसरा राउंडः बीजेपी के लखविंदर सिंह राणा-2268, कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा 1631, आज़ाद-केएल ठाकुर-4180।दोनों राउंड को मिलाकर 1912 से निर्दलीय आगे
किन्नौर दूसरा राउंडः कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी -14,482, बीजेपी प्रत्याशी सूरत नेगी -7943, आजाद प्रत्याशी तेजवंत नेगी -298
बड़सर विधानसभा क्षेत्र से इंद्रदत्त लखनपाल से 710 वोटों से आगे
सीएम जयराम ठाकुर सराज से 2 हजार मतों से आगे चल रहे हैं।
शिमला शहरी में पहले चरण का रुझान कांग्रेस प्रत्याशी हरीश जनारथा व शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य आगे।
हरोली से मुकेश अग्निहोत्री ,ऊना से सतपाल रायजादा व कुटलैहड़ से दविंदर कुमार आगे
नूरपुर से बीजेपी प्रत्याशी रणवीर सिंह निक्का कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन से 2293 मतों से आगे
धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा आगे
सुलह विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विपिन सिंह परमार 1394 वोट से आगे।
मतगणना के लिए पूरे राज्य में 59 स्थानों पर 68 मतगणना हॉलों में सुरक्षाकर्मियों सहित करीब दस हजार की ड्यूटी के साथ व्यापक व्यवस्था की गई है। सुचारू मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की एक टीम को भी तैनात किया गया है। मतगणना हाल में जगह की उपलब्धता के आधार पर अधिकतम 14 मतगणना टेबल और न्यूनतम 8 मतगणना टेबल उपलब्ध है। करीब 500 पोस्टल बैलेट के लिए अलग टेबल लगी हुई है। इसके अलावा, मतगणना के लिए कंप्यूटर से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रेषित डाक मतपत्रों की स्कैनिंग के लिए अलग टेबल भी लगे है।