-
Advertisement
हिमाचलः सादे कागज पर मिलेगी सरकारी नौकरी, 14 पदों के लिए इंटरव्यू दस जनवरी को
चंबा। हिमाचल में अब नौकरियों (Jobs) का पिटारा अब धीरे-धीरे खुलने लगा है। हर जिला और हर विभाग में बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरे अवसर मिलने लगे हैं। इसी कड़ी में जलशक्ति विभाग चंबा (Chamba) उपमंडल की विभिन्न पंचायतों में 14 जलरक्षकों (Water Guards) की भर्त्ती की जाएगी। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। जलशक्ति विभाग चंबा उपमंडल के सहायक अभियंता ने बताया कि जिन पंचायतों में जलरक्षकों की भर्ती की जानी है, उनमें रजेरा-गागला पंचायत में जलरक्षक के दो-दो और कुठेड, रजेरा, जांघी, वैली, करियां, सराहन, गुवाड, कुम्हारका, बाट, लुडडू व उटीप पंचायत में एक-एक पद भरा जा रहा है। पात्र उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू (Interview)के आधार पर किया जाएगा। भर्ती संबंधित जानकारी जलशक्ति विभाग चंबा उपमंडल (Jal Shakti Department Chamba Sub-Division) के सहायक अभियंता (Assistant Engineer) जितेंद्र शर्मा ने दी।
यह भी पढ़ें: बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, किन पदों पर होगी भर्ती, जानें यहां
उन्होंने बताया कि जलरक्षकों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है, जबकि इंटरव्यू जल शक्ति विभाग के कार्यालय परिसर में दस जनवरी, 2022 में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार सफेद सादे कागज पर नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता लिखकर तथा आय, जाति, आईआरडीपी व बीपीएल प्रमाण पत्र अटैच कर सीधा आवेदन कर सकते हैं। रजेरा व गागला पंचायत में जलरक्षक के दो-दो और कुठेड, रजेरा, जांघी, वैली, करियां, सराहन, गुवाड, कुम्हारका, बाट, लुडडू व उटीप पंचायत में एक-एक पद भरा जा रहा है, जिनके लिए उम्मीदवारों के आवेदन मांगे गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page