-
Advertisement
हिमाचल पुलिस कांस्टेबल बने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र लेने से पहले करना होगा ये काम
शिमला। हिमाचल में 1241 युवाओं का पुलिस की वर्दी पहनने का इंतजार अब खत्म हो गया है। प्रदेश में अभी हाल ही में हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती (Himachal Police Constable) परीक्षा में 1241 युवा पास हुए थे। इन युवाओं को संबंधित बटालियन में 6 सितंबर तक दस्तावेज सहित बुलाया गया है। अभ्यर्थियों को नियुक्त से पहले मूल दस्तावेजों के साथ पहुंचना होगा। इसके बाद सभी अभ्यर्थियों को 7 सितंबर को नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) मिलेंगे। बता दें कि 269 महिला पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पांचवीं आईआरबी बस्सी के कमांडेंट करेंगे। ऐसे में सभी एसपी को महिला पुलिस कांस्टेबल से संबंधित पूरा रिकॉर्ड बस्सी के कमांडेंट को भेजना होगा। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय से आईजी प्रशासन और कल्याण ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भी जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि अभ्यर्थियों को तैनाती देने से पहले निर्धारित तिथि को सभी औपचारिकताएं पूरी कर लें।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में सजेगा रोजगार मेला, 2400 पदों पर होगी युवाओं की भर्ती
बता दें कि बटालियन से कांस्टेबलों के पदों पर भर्ती के लिए 7 सितंबर को नियुक्ति पत्र जारी करने होंगे। सभी एसपी को सुनिश्चित करना होगा कि रिकॉर्ड और संबंधित दस्तावेज अपडेट हों। इसके साथ ही 22वां बैच 12 सितंबर से शुरू होगा और चयनित अभ्यर्थियों को नौ माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों वेतन ना मिलने तक अपने साथ जरूरत की धनराशि साथ लानी होगी। कमांडेंट और स्टाफ को संबंधित रिकॉर्ड के साथ पीटीसी डरोह और प्रथम पुलिस बटालियन जुन्गा में 12 सितंबर तक रिपोर्ट (Report) करना होगी। शिमला, किन्नौर, सोलन के कांस्टेबलों के 155 और चालकों के 18 पद पहली बटालियन जुन्गा, बनगढ़ में ऊना के सात, तीसरी बटालियन सकोह में चंबा, कांगड़ा के 104 और चालकों के 2 पद, तृतीय बटालियन पंडोह में कुल्लू और मंडी के 136 और चालकों के 7 पद, चौथी बटालियन जंगलबैरी में कुल्लू और हमीरपुर के 90 और चालक तक एक पद, छठी बटालियन धौला कुआं में सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर और मंडी 139 कांस्टेबलों और 54 चालकों के पद भरे जाने हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group