-
Advertisement
सरकार की अफसरों को चेतावनी, तबादलों – पोस्टिंग के लिए राजनीतिक दबाव बनाया तो नपेंगे
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य की नौकरशाही पर अपनी पकड़ मजबूत करने और दक्षता बनाए रखने के लिए आज एक सख्त आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), प्रशासनिक सेवा (एचपीएएस) और एचपी सचिवालय सेवा (एचपीएसएस) के अधिकारी कैडर के स्थानांतरण और पोस्टिंग के लिए राजनीतिक प्रभाव या दबाव बनाने वाले अफसरों पर नकेल कसी गई है। सरकार की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक अगर तबादलों और पोस्टिंग के लिए राजनीतिक दबाव बनाया तो अफसर नपेंगे।
तबादले राजनीतिक विचारों से प्रभावित नहीं होने चाहिए
विशेष सचिव (कार्मिक) अमरजीत सिंह की ओर से जारी आदेश में इस बात पर जोर दिया गया है कि सरकार की ओर से अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग जनहित में किए जाते हैं और ये तबादले राजनीतिक विचारों से प्रभावित नहीं होने चाहिए। . सरकार ने चिंता व्यक्त की है कि कई अधिकारियों ने अनुकूल स्थानान्तरण या पोस्टिंग प्राप्त करने के लिए राजनीतिक दबाव डाला है। इसके अतिरिक्त पत्र में ऐसे मामलों का उल्लेख किया गया है जहां अधिकारियों ने ट्रांसफर ऑर्डर प्राप्त करने के बाद मेडीकल लीव ली, ताकि वे अपनी एडजेस्टमेंट के लिए समय निकाल सकें और मनमाफिक स्थान पर अपनी नियुक्ति करवा सकें।
सरकार के आदेशों का पालन करें
सरकार के अनुसार इस तरह के मामले नियमों के गंभीर उल्लंघन के तहत आते हैं और विभागों, संगठनों के सुचारू कामकाज और जनहित के लिए हितकारी नहीं है। IAS, HPAS और HPSS अधिकारियों से सरकार की अपेक्षा है कि नियमों का उल्लंधन ना हो। इसलिए तबादलों और पोस्टिंग के प्रबंधन के लिए किसी भी प्रकार के राजनीतिक प्रभाव या दबाव बनाने से बचें और इसके बजाय सरकार द्वारा जारी आदेशों का पालन करें। सरकार के आदेशों को ना मानने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है।
यह भी पढ़े:दो किस्तों में 2 माह में दिया जाएगा एचआरटीसी चालकों -परिचालकों को ओवरटाइम व रात्रि भत्ता