- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/ फतेहपुर । जिला कांगड़ा के उपमंडल के तहत ग्राम पंचयात बगडोली हौरी देवी के गांव मौखर के उमेश्वर राणा का चयन एचपीएस(पुलिस सेवा) के लिए हुआ है। उमेश्वर राणा इससे पहले भारतीय नौसेना में बतौर लेफ्टिनेंट कमांडर के पद पर 12 वर्ष सेवाएं देने उपरांत बीते वर्ष ही सेवानिवृत हुए थे। इसके साथ ही जिंदगी में आगे बढ़ते हुए उन्होंने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा दी थी, जिसमें उन्होंने प्रथम प्रयास से ही टेस्ट पास कर डीएसपी रैंक हासिल कर क्षेत्र के साथ साथ अपने माता पिता का नाम ऊंचा किया है।
उमेश्वर राणा के पिता ओंकार राणा ने भी भारतीय सेना में सेवाएं दी हैं। उमेश्वर राणा के बड़े भाई योजेश्वर राणा भी मौजूदा समय में भारतीय सेना में बतौर लेफ्टीनेंट कर्नल के पद पर सेवार्थ हैं। इसी परिवार से उमेश्वर राणा के दादा लायंस नायक अमर सिंह सेना की 10 डोगरा बटालियन में कार्यरत थे, जिन्होंने 1971 में भारत पाकिस्तान के युद्ध में अपनें शौर्य को दिखाते हुए पकिस्तनानी बंकर तो निस्तानबूत करनें बाद सर्वोच्च बलिदान दिया था। वहीं उमेश्वर राणा ने एचपीएस(पुलिस सेवा) की परीक्षा में सफल होनें का श्रेय पिता ओंकार राणा, माता रीना रानी, भाई योजेश्वर,व पत्नी शिल्पा को दिया है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के सभी सदस्यों नें उन्हें हर राह पर हर कदम पर उनका साथ दिया है, जिसके चलते उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।
- Advertisement -