-
Advertisement
ढोल की थाप पर थिरके हिमाचली, गीतों पर डाली नाटी
सात समंदर पार लंदन (London) में हिमाचलियों का मिलन समारोह (Himachali Milan) आयोजित किया गया। ब्रिटिश हिमाचली सोसाइटी (British Himachali Society) ने लंदन में बसे हिमाचलियों के लिए मिल्टन कीन्स, यानी मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नाटी, संस्कृति, गीत, स्वादिष्ट व्यंजन और हिमाचली होने की भावना का प्रदर्शन किया गया। इसमें ढोल की थाप पर हिमाचली थिरके तो नाटी भी डाली गई।
समारोह की शुरुआत समेडफन नाट इंदरपाल चंदेल और अनिल चंदेल द्वारा नाटी प्रदर्शन (Naati Performance) के साथ हुई। खेलों के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को पुरस्कार दिए गए। शिप्रा, ममता डोहरू, कुष्मिता नाग और डॉ संजय धर की सुरीली आवाजों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुशील द्वारा स्वादिष्ट खानपान की व्यवस्था की गई जबकि रीना शर्मा और टीम ने इस कार्यक्रम के तमाम बंदोबस्त किए।