-
Advertisement
अबू धाबी में फंसा Himachal का युवक, 3 महीने से नहीं मिली सैलरी, Visa भी हो गया खत्म
हमीरपुर। प्रदेश का एक युवक अबू धाबी में फंस गया है। उसे कंपनी की ओर से ना तो 3 महीने की सैलरी मिल पाई है और अब उसके सामने समस्या इतनी गंभीर हो गई है कि उसका वीजा खत्म हो चुका है। घुमारवीं तहसील (Ghumarwin Tehsil) के तहत लिंग गांव के रोहित ठाकुर अबू धाबी (Abu Dhabi) में नौकरी करता है। कोरोना संकट के कारण उसे तीन महीने से वेतन नहीं मिल पाया है और उसका वीजा भी खत्म हो गया है।
यह भी पढ़ें: First Hand : कृषि मंत्री Markanda को अपने ही इलाके में नहीं मिली Entry
सीएम जयराम ठाकुर को भी एक मेल के माध्यम से बताई समस्या
अबू धाबी से रोहित ठाकुर ने बताया कि वह 3 महीने से वहां घर पर है। सैलरी (Salary) नहीं मिल पाने के कारण उन्हें अब आर्थिक समस्या गंभीर होने लगी है। उसने भारतीय दूतावास (Embassy of India) और प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि उन्हें शीघ्र वहां से निकालकर हिमाचल लाया जाए। रोहित ने कहा कि उसने ढाई महीने पहले रजिस्ट्रेशन भी करवा दिया था। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर को भी एक मेल के माध्यम से अपनी समस्या के बारे में बताया है। उसका कहना है कि अभी तक कहीं से भी कोई जवाब नहीं आया है। उसके सामने अब रोजी-रोटी की समस्या भी गंभीर होने लगी है। उसने सरकार से मांग की है कि उसे अतिशीघ्र अबू धाबी से भारत ले जाया जाए या उचित प्रबंध किए जाएं ताकि वह अपने देश लौट सके।
रोहित के परिजन भी बेहद परेशान हैं उन्होंने भी राज्य सरकार और केंद्र सरकार से मांग की है कि अति शीघ्र उनके बेटे को वापस लाने के प्रबंध किए जाएं क्योंकि 3 महीने से वेतन ना मिलने के कारण उसके सामने रोटी की समस्या भी गंभीर हो गई है।