-
Advertisement
हिमाचल में बंद नहीं होंगी हिमकेयर ना आयुषमान योजनाएं, सुविधाओं में सुधार होगा
शिमला। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा है कि पूर्व बीजेपी सरकार के समय शुरू हुई हिम केयर और आयुषमान योजना को कांग्रेस सरकार बंद नहीं कर रही है। विपक्ष को शायद कुछ भ्रम हुआ है। उन्होंने कहा सरकार इन सुविधाओं में और सुधार की कोशिश कर रही है। जब वे दिल्ली दौरे पर गए तो इन योजनाओं में पैसे की कमी का उन्होंने जरूर उठाया थे।
यह भी पढ़े:Video: सीएम सुक्खू ने दिल्ली में किया हिमाचल निकेतन का शिलान्यास
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मनसुख मांडविया ने उन्हें भरोसा दिया है कि केंद्र की तरफ से पूरी मदद होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने सरकार द्वारा विधायक निधि के पैसा रोकने से भी इंकार किया। उन्होंने कहा हम किसी भी योजना का धन नहीं रोक रहे हैं बल्कि आने वाले बजट में जो सुधार हो सकता है उस दिशा में इस वक्त सरकार काम कर रही है।
जाहिर है नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने ऊना में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कहा था कि कांग्रेस सरकार हिमकेयर योजना को भी बंद करने की तैयारी कर रही है। जबकि, आयुष्मान भारत जैसी सर्वश्रेष्ठ योजना को भी ठप करने का प्रयास किया जा रहा है। इस योजना से हिमाचल प्रदेश के लाखों लोगों को लाभ पहुंचा है