-
Advertisement
हिमाचल: शिक्षा विभाग के लिए बड़ी खबर, 15 दिसंबर तक छुट्टियों पर लगी रोक
शिमला। हिमाचल प्रदेश में तेरहवीं विधानसभा के शीत सत्र के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। विधानसभा सत्र के दौरान कर्मचारियों व अफसरों को रविवार सहित अन्य छुट्टियों के दौरान भी बुलाया जा सकता है। विधानसभा सत्र के दौरान विभाग की हर शाखा में कम से कम एक अधिकारी का रोजाना सुबह साढ़े आठ बजे ऑफिस में होना अनिवार्य है। इन अफसरों को रात के आठ बजे तक दफ्तर में मौजूद रहना होगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: इस दिन होगा सांसद खेल महाकुंभ, महिला खिलाड़ी भी दिखाएंगी दमखम
बता दें कि, प्रदेश में 10 से 15 दिसंबर तक होने वाले शीत सत्र के चलते उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने छुट्टियों पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं। शीत सत्र के दौरान अतिरिक्त निदेशक प्रशासन, संयुक्त निदेशक कॉलेज, कॉलेज, स्कूल उच्च शिक्षा, संयुक्त निदेशक फाइनेंस एंड अकाउंट, सह निदेशक, उच्च शिक्षा के सभी उपनिदेशक, सभी सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपल, कमांडर एनसीसी और चीफ लाइब्रेरियन सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी सोलन, प्रारंभिक शिक्षा के सभी उपनिदेशक, प्रिंसिपल डाइट और इन अधिकारियों के तहत काम करने वाले स्टाफ को भी छुट्टियां नहीं मिलेंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group