-
Advertisement
#HP_Corona: आज 842 केस, कांगड़ा में दो सौ पार- तीन जिलों में शतक
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 842 मामले आए हैं। वहीं, 490 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। आज 9 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) की जान गई है। शिमला व हमीरपुर में तीन-तीन, सिरमौर, मंडी व ऊना में एक-एक की मृत्यु हुई है। शिमला में 40, 56 वर्षीय महिला और 73 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा है। हमीरपुर में 79, 68 वर्षीय व्यक्ति और 57 साल की महिला की जान गई है। सिरमौर में 74, मंडी में 66 व ऊना में 66 वर्षीय पुरूष ने अंतिम सांस ली है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 74,195 पहुंच गया है। अभी 7,711 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 65,291 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 1,155 है।
यह भी पढ़ें: सावधान हिमाचल वासियों! 15 दिन में कोरोना के 9 हजार 748 केस, 111 की मौतें
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
कांगड़ा (Kangra) में 212, सोलन में 106, शिमला (Shimla) में 102, मंडी में 100, ऊना में 85, लाहुल स्पीति में 77, सिरमौर में 71, कुल्लू में 63, बिलासपुर में 17, चंबा में आठ और किन्नौर में एक मामला आया है। कांगड़ा के 156, हमीरपुर (Hamirpur) के 66, शिमला के 60, मंडी के 50, ऊना के 48, सिरमौर के 38, सेालन (Solan) के 30, कुल्लू के 23, चंबा के 12 व किन्नौर के सात ठीक हुए हैं।
आज 6,283 सैंपल में से 4,398 नेगेटिव, 500 पॉजिटिव
हिमाचल में आज कोरोना के 6,283 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 4,398 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 1385 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 500 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 311 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 13 लाख 67 हजार 183 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 12 लाख 91 हजार 292 नेगेटिव रहे हैं। वहीं, 74,195 पॉजिटिव आए हैं। अभी 1696 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group