-
Advertisement
गगरेट में गौ वंश की अवैध तस्करी, पुलिस ने पकड़े चार तस्कर
Crime News: ऊना। गगरेट (Gagret) के मुबारिकपुर में शिवपुर के पास बीती शाम स्थानीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 4 लोगों को गाय की अवैध तस्करी (Illegal Smuggling) करते हुए पकड़ा है। गगरेट के पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा (Chaitanya Sharma) भी मौके पर मौजूद रहे। आरोपी पिकअप नंबर, PB08AY9995 में गाय को लेकर जा रहे थे।
चैतन्य शर्मा ने सुनिश्चित किया कि मौक़े पर माहौल ख़राब ना हो और पुलिस को 24 घंटे के अंदर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चुनाव चल रहे हैं और ऐसे में क़ानून व्यवस्था और भी मज़बूत रहती है लेकिन उसके बावजूद भी इस तरह की गतिविधि होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने पुलिस प्रशासन और सरकार से गौ तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
चैतन्य शर्मा ने कहा कि पिकअप चलाने वालों के पास गौ वंशों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की ना तो कोई परमिशन थी और ना ही कोई ऐसा दस्तावेज़ था जिससे यह सिद्ध हो सके कि ये लोग क़ानून के दायरे में रहकर ये काम कर रहे थे। हिमाचल प्रदेश सरकार को ऐसी घटनाओं की ओर ध्यान देना चाहिए और गांववासियों की तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से 24 घंटे के अंदर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।