-
Advertisement
भारत Vs इंडिया की बहस के बीच भड़के CPS, PM को दिलाई 9 साल पहले किए वादे की याद
शिमलाः देशभर में भारत और इंडिया को लेकर छिड़ी बहस के बीच मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल (CPS Kishori Lal) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नाम के चक्कर में लोगों को उलझाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने पीएम (PM Narendra Modi) को 9 साल पहले किए वादे की भी याद दिलाई। सीपीएस (CPS) ने कहा कि पीएम को 2 करोड़ रोजगार देने का वादा याद करना चाहिए. उन्होंने कहा कि “सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा” और कहा की हिंदी में भारत अंग्रेजी में इंडिया तो किसी और भाषा में हिंदुस्तान है लेकिन सबके मायने एक ही है।लोगों को रोजगार से मतलब है नाम से नहीं।
CPS ने की सीएम की तारीफ
इस दौरान मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल अपने विधानसभा क्षेत्र में आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) की जमकर तारीफ की। उन्होने कहा कि सीएम आपदा के समय में दिन-रात काम कर रहे हैं। वहीं उन्होने विपक्ष पर भी जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि प्रदेश (Himachal Pradesh) को आपदा प्रदेश घोषित करने और प्रदेश को मदद देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से कई बार बात की लेकिन अभी तक केंद्र की ओर से कोई मदद नहीं दी गई।
सरकार देगी विपक्ष की हर बात का जवाब
विपक्ष के लगातार केंद्र (Central Government) की ओर से मदद दिए जाने की बात पर जवाब देते हुए किशोरी लाल ने कहा कि केंद्र की ओर से कितनी मदद मिली है सब विधानसभा सत्र के दौरान साफ हो जाएगा. सरकार विपक्ष की हर बात का जवाब देगी। किशोरी लाल (Kishori Lal) ने पक्ष और विपक्ष के बीच चल रही राजनीतिक जुबानी जंग को देव और असुर संग्राम से भी तुलना की।
यह भी पढ़े:बीजेपी ने घेरी कांग्रेस, कहा- बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही ‘लॉक लगाने वाली सरकार’