-
Advertisement
फ्लाइट में इंडियन क्रिकेटर से बुरा बर्ताव, ट्वीट कर दी जानकारी
फ्लाइट (Flight) में भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) से बुरा बर्ताव होने की खबर आ रही है। भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के दौरे पर है। यहां तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है। इसके लिए भारतीय टीम बांग्लादेश (indian team bangladesh) पहुंच गई है। इसी दौरान तेज गेंदबाज दीपक चाहर से मलेशियाई एयरलाइंस (malaysian airlines) ने बुरा व्यवहार किया है। इस बात का खुलासा खुद क्रिकेटर ने किया है। दीपक चाहर ने इस संबंध में ट्वीट किया है कि कि वह मलेशियाई एयरलाइंस से ढाका पहुंचे हैं। उन्होंने बिजनेस क्लास में सफर किया। इसके बावजूद उन्हें खाना तक नहीं दिया गया। बड़ी बात ये है कि एयरलाइंस ने उनका सामान भी खो दिया। रविवार को सीरीज का पहला वनडे मैच है और वह 24 घंटे से सिर्फ अपने सामान का ही इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:FIFA World Cup : ग्रुप-स्टेज अंतिम मुकाबले में कैमरून ने ब्राजील को चटाई धूल
ऐसे में कैसे तैयारी होगी, न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज खत्म होने के बाद दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, शिखर धवन, शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर ढाका पहुंचे हैं । ये सभी प्लेयर क्राइस्टचर्च से कुआलालंपुर होते हुए ढाका आए। सूर्यकुमार यादव और उमरान मलिक को बांग्लादेश दौरे से आराम दिया गया था, तो वे दोनों सीधे भारत पहुंचे। हालांकि उमरान को अब बांग्लादेश का दौरा करना होगा, क्योंकि उन्हें चोटिल मोहम्मद शमी की जगह वनडे टीम में शामिल किया गया है।खिलाड़ी ने ट्वीट किया है कि मलेशियाई एयरलाइंस के साथ सफर करना बेहद खराब अनुभव रहा। पहली बात तो ये है कि उन्होंने मुझे बगैर बताए हमारी फ्लाइट ही बदल दी। बिजनेस (Business Class) में खाना तक नहीं दिया गया। अब हम पिछले 24 घंटे से अपने सामान मिलने का इंतजार कर रहे हैं। सोचिए कल हमें मैच भी खेलना है। भारतीय क्रिकेटर को शिकायत करने के लिए मलेशियाई एयरलाइंस ने एक लिंक भेजा है, मगर इस पर दीपक चाहर ने कहा कि यह लिंक भी ओपन नहीं हो रहा है मलेशिया एयरलाइंस ने ट्विटर पर जवाब दिया, परिचालन संबंधी, मौसम संबंधी और तकनीकी कारणों से ऐसा हो सकता है। हम असुविधा के लिए क्षमा प्रार्थी हैं।