-
Advertisement
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 59 रनों से दी करारी शिकस्त
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने पाकिस्तान (Pakistan) से मिली हार का बदला बांग्लादेश की महिला क्रिकेट (Bangladesh women’s cricket) टीम को हराकर ले लिया है। ज्ञात रहे कि यह महिला एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) के 15वें लीग मैच में ली है। इस मैच में अपनी जीत दर्ज करवाकर भारतीय क्रिकेट महिला टीम ने शानदार वापसी कर ली है। वहीं इस मैच में शेफाली वर्मा (Shefali Verma) को उनकी ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम ने इस दौरान 20 में 5 विकेट पर 159 रन बनाए। भारतीय टीम ने बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम को 160 रन का लक्ष्य रखा। मगर बांग्लादेश की टीम 20 में सात विकेट पर 100 रन ही बना सकी। इस कारण बांग्लादेश की टीम 59 रनों से हार गई। वहीं इस जीत को दर्ज करवाने के बाद भारतीय टीम आठ अंकों के साथ अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है। भारत ने अब तक पांच में से चार मैच जीत लिए हैं।
यह भी पढ़ें:पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने भारत को 13 रनों से दी शिकस्त
पूजा वस्त्राकर एक रन बनाकर नाबाद रहीं, किरण नवगिरे जीरो पर ही आउट हो गईं
इस मैच में भारत की कैप्टन स्मृति मंधाना (Captain Smriti Mandhana of India) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। शेफाली वर्मा और स्टैंड इन कैप्टन स्मृति मंधाना के बीच पहले विकेट के लिए 96 रन की शानदार साझेदारी रही। इस मैच में भारत का पहला विकेट स्मृति मंधाना के रूप में गिरा। उन्होंने 38 गेंदों पर छह मारकर 47 रन बनाए। इसी के साथ शेफाली वर्मा ने 44 गेंदों पर दो छक्के और पांच चौके जड़े। इसके बाद वह 55 रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं रिचा घोष (Richa Ghosh) रन बनाने में कामयाब नहीं हो सकी। वह चार रन बनाकर ही आउट हो गई। वहीं किरण नवगिरे जीरो पर ही आउट हो गईं। वहीं दीप्ति शर्मा ने दस रन बनाए। इसी के साथ पूजा वस्त्राकर एक रन बनाकर नाबाद रहीं। इसके साथ जेमिमा रोड्रिग्स 24 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 35 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। वहीं बांग्लादेश की ओर से कैप्टन व विकेट कीपर निगार सुल्ताना ने सबसे लंबी 36 रनों की पारी खेली। इसके अतिरिक्त फरजाना हक 30 रन बनाने में कामयाब रहीं। अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया जबकि भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) और शेफाली वर्मा ने दो.दो जबकि रेणुका सिंह और स्नेह राणा ने एक-एक विकेट लिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group