-
Advertisement
हिमाचल में ‘निगाह’ किस पर रखेगी नजर
शिमला/ऊना। बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले लोगों के परिजनों को शिक्षित, संवेदनशील बनाने और सामाजिक दूरी को सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार एक नया कार्यक्रम ‘निगाह आरंभ करेगी। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के हज़ारों लोग देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे पड़े हैं और इस स्थिति में यह आवश्यक है कि घर वापसी करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समुचित स्वास्थ्य जांच करने के साथ-साथ उसकी यात्रा का पूरा विवरण लिया जाए। आशा कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का दल बाहरी राज्यों से वापस हिमाचल लौटने वाले लोगों के घर-घर जाकर उनके परिजनों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के महत्व के बारे में शिक्षित करेगा। उन्होंने बाहरी राज्यों से लौटे लोगों से होम क्वारंटाइन के आदेशों का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया है।
उधर, जालंधर के लवली यूनिवर्सिटी से हिमाचल के विभिन्न जिलों के 39 बच्चों को भी ऊना लाया गया है। लवली यूनिवर्सिटी के प्रबंधन द्वारा इन बच्चों के लिए विशेष दो बसों का प्रबंध किया गया और ऊना में इन बच्चों को प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की अनुमति से भेजा गया है। जो 39 बच्चे आए हैं उनमें चंबा, ऊना, कांगड़ा सहित अन्य जिलों के बच्चे भी शामिल हैं, इनमें 9 छात्राएं हैं 30 छात्र हैं। एसडीएम डॉ. सुरेश जसवाल ने कहा कि लवली यूनिवर्सिटी से प्रदेश के छात्र-छात्राएं आए हैं इन्हें संस्थागत कवारंटाइन सेंटर में रखा गया है इनके स्वास्थ्य की जांच करवाई जाएगी और इसके बाद उन्हें घर भेजने का निर्णय लिया जाएगा।