-
Advertisement
बनखंडी में हादसाः ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, जलशक्ति विभाग के कर्मी की मौत
कांगड़ा। हिमाचल में हादसे ( Accident) कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। देहरा विस के तहत बनखंडी के पास ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक जल शक्ति विभाग (Jal shakti Department)में कार्यरत युवक की मौत (Death)हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक और बाइक दोनों को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: कार-स्कूटी टक्कर में युवक की मौत, बच्चे को स्कूल छोड़ने गए व्यक्ति की गई जान
जानकारी के अुसार बनखंडी में हरिपुर दोसड़का के पास देहरा की ओर जा रहे ट्रक ने दूसरी दिशा से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत निजी गाड़ी में डालकर सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अजय कुमार (25 बर्ष )पुत्र बाबू राम निवासी डोहग, डाकघर दरकाटा के रूप में हुई है । बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार टेंपो आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक कर रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।